तुम बिन रातें अधूरी हैं,
तुम बिन गीत अधूरे हैं,
तुम बिन रित अधूरी हैं,
तुम बिन विश्वास अधूरे हैं,
तुम बिन सांसे अधूरी हैं,
तुम बिन साज अधूरे हैं,
तुम बिन मेरा श्रृगांर अधूरा हैं,
तुम बिन जीवन का हर राग अधूरा है,
तुम बिन बंदगी अधूरी है,
तुम बिन तो मेरी पूरी ' जिंदगी अधूरी है '।
👍👍🙂
ReplyDelete