Sunday, June 14, 2020

क्यों? हार गया, सुशांत !



था वो बिहार (पटना) का साधारण सा लड़का ,
जिसने बॉलीवूड में लगाया अपने अभिनय का तड़का।

'पवित्र रिश्ता' में 'मानव' का किरदार निभाया,
'मानव' बन हर एक का दिल लुभाया ,
'काय पो चे ' से बॉलीवूड में काम पाया ,
'एम. एस. धोनी- द अन टोल्ड स्टोरी' में
अपने अभिनय का लोहा मनवाया,
'छिछोरे' बन कर ज़िंदगी से लड़ना सिखाया।

फिर तू !  क्यों ? हार गया सुशांत,
क्यों ? हो गया तू पूर्ण शांत ।
ऐसा भी क्या करना था तुझे आराम,
की लगा लिया अपनी ज़िंदगी में पूर्ण विराम,
मात्र चौतीस (34) की उम्र में,
कर लिया तूने अपना काम तमाम ।

अब सारा हिंदुस्तान है सदमे में ,
क्या 'अवसाद' का परिणाम  होता इतना गहरे में ?

                                         ----- नीतु कुमारी✍️


2 comments:

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏