Friday, June 19, 2020

देशप्रेम


हिंदी, चीनी भाई-भाई
नेहरू के वक्त का था नारा,
हिंदी,चीनी बाय-बाय
करने का वक्त है हमारा।
छोटी-छोटी आँखों से
वह आँख हमें दिखाता है,
हमारी सीमा में घुसने का
दुस्साहस वो कर जाता है।
सीमा पर खड़े हैं
माँ भारती के शेर,
चुन-चुन कर जो
करते हैं दुश्मनों को ढेर।
जिस धरती ने दुनिया को
अहिंसा का पाठ पढ़ाया,
कभी भी दूसरों की सीमा में
अपना न हक जताया।
फिर क्यों पड़ोसी मुल्क
हर बार आँख दिखाता है,
कभी पाकिस्तान तो कभी चीन
हमसे लड़ने चला आता है।
हर बार हमारे वीरों ने
इन को हराया है ,
अपनी सीमा से
खदेड़ दूर भगाया है।
सीमा पर खड़े सैनिक तो
माँ भारती के लिए
अपनी जान देने को है तैयार ,
फिर हम आम नागरिक
क्यों न करें इन चीनियों
के भी बटुए पर वार।
हमने ही तो चीनियों के
बटुए को मजबूत बनाया है,
उनके दो कौड़ियों के समान को
अपने सर आँखों पर बिठाया है ।
अब इसका नतीजा
निकल कर सामने आ रहा,
हमारे खरीदे सामान के एवज में
आज हमारा वीर सैनिक
अपनी छाती पर गोलियां खा रहा।
हर एक गोली के पीछे
की हिस्सेदारी हमारी है,
अब देशप्रेम निभाने की बारी हमारी है।
कर बहिष्कार चीनियों के
सामान का उनकी अर्थव्यवस्था
को हमें हिलाना है,
सीमा पर तैनात सैनिकों का
हौसला भी हमें बढ़ाना है।

                    ----- नीतु कुमारी✍️

1 comment:

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏