Friday, June 5, 2020

पर्यावरण दिवस

हे मानव ! वक्त हैं अभी भी संभल जा,
पर्यावरण को यूं ना तू क्षति पहुंचा ,

जो आज तू ना संभल सका
सब कुछ ख़त्म हो जाएगा,
जो पर्यावरण ही ना बच सका
तो तू विकास कहां से कर पाएगा।

चलो आज हम एक प्रण ले,
वृक्ष हम लगाएँगे ,
अपने पर्यावरण को हरा - भरा बनाएंगे।

              ----- नीतू कुमारी  ✍️

1 comment:

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏