Saturday, May 2, 2020

यादें


याद आती है आपकी बातें , वो हरकतें, वो शरारते,
याद आती है वो सारे हसीन पल जो बिताए थे संग आपके।

याद आती है वो पहली मुलाक़ात हमारी,
अजनबी से दोस्ती तक की दूरियाँ सारी।

न चाहते हुए भी याद आते हो आप,
याद में भी हमें छेड़ जाते हो आप।

इन यादों की सौगात को ले जाऊ कहाँ,
आपको याद न करू तो और जाऊ कहाँ ।

इन यादों को अपनी तकदीर बना लेगे हम,
दिल भूलना भी चाहे  तो याद दिला देगे हम।

ये यादें ही तो साथ है हमारे,
जिंदा हम है तो बस इन यादों के ही सहारें ।
                                               ----- नीतू कुमारी  ✍️





2 comments:

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏