जिंदगी में ऐसा मोड़ आया,
शादी का प्रस्ताव चारों ओर से आया....
पापा ने अपने दोस्त के लड़के से बात चलाई,
मम्मी भी मेरिज ब्यूरो में पता लगाई।
मामा भी कहाँ कम थे,
अगले दिन ही पहुँच गए लेकर एक रिश्ता,
कहा दीदी, लड़का ऊचे पोस्ट पर है ,...
लड़की का नसीब उच्च कोस्ट पर है।
जल्दी बात चलाओ,
कहीं रिश्ता हाथ से फिसल न जाये,
लड़की अभी तक तो अंदर है,
कहीं घर से निकल न जाये।
अगले दिन का हाल सुनो, बुवा का पत्र आया....
पत्र जब मैंने खोला , दिल धक् से बोला,
इसमें भी लड़के का ही जिक्र है,
सबको मेरे रिश्ते की ही फ़िक्र है।
कोई मुझ पर भी तो ध्यान करो,
मेरी मर्जी का तो सम्मान करो।
अभी करने तो मुझे आगे पढ़ाई ,
भले कुछ साल के बाद कर देना मेरी सगाई।।
----- नीतू कुमारी ✍️
शादी का प्रस्ताव चारों ओर से आया....
पापा ने अपने दोस्त के लड़के से बात चलाई,
मम्मी भी मेरिज ब्यूरो में पता लगाई।
मामा भी कहाँ कम थे,
अगले दिन ही पहुँच गए लेकर एक रिश्ता,
कहा दीदी, लड़का ऊचे पोस्ट पर है ,...
लड़की का नसीब उच्च कोस्ट पर है।
जल्दी बात चलाओ,
कहीं रिश्ता हाथ से फिसल न जाये,
लड़की अभी तक तो अंदर है,
कहीं घर से निकल न जाये।
अगले दिन का हाल सुनो, बुवा का पत्र आया....
पत्र जब मैंने खोला , दिल धक् से बोला,
इसमें भी लड़के का ही जिक्र है,
सबको मेरे रिश्ते की ही फ़िक्र है।
कोई मुझ पर भी तो ध्यान करो,
मेरी मर्जी का तो सम्मान करो।
अभी करने तो मुझे आगे पढ़ाई ,
भले कुछ साल के बाद कर देना मेरी सगाई।।
----- नीतू कुमारी ✍️
Emotional
ReplyDelete🙏🙏🙏
ReplyDelete