कभी-कभी प्यार में तुम जो रूठ जाती हो,
बहुत अच्छा लगता है जब मनाने पर तुम मुस्कुराती हो ।
कभी-कभी जब तुम मुझसे दूर हो जाती हो ,
बहुत सुहाना लगता है जब पास तुम मेरे आती हो।
कभी-कभी इकरार में जब रोना तुम्हें आता है,
क्या बताए जानेमन मेरा प्यार से दिल भर जाता है।रहती हो बाहों से अलग तो जीवन सुना लगता है,
प्यार में अक्सर ऐसी बातें होती रहती है।
----- नीतू कुमारी ✍️
No comments:
Post a Comment
आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏