Sunday, July 12, 2020

बहन का प्यार

बहन के प्यार का
कोई मोल नहीं,
भाई बहन के रिश्ते
जैसा कोई अनमोल नहीं ,
चाहे बहन हो बड़ी ,
चाहे हो वो छोटी,
हर एक भाई की
चाहत है कि,
उसके आंगन में भी
एक बहन होती।

बहन जो हो बड़ी तो ,
छोटे भाई की दीदी कहलाए,
अपने छोटे भाई को
वो गोद में झुलाए,
नींद नहीं आने पर
लोरी भी सुनाएं,
अपने हिस्से की रोटी
भी उसे खिलाएं,
घर पर मां नहीं हो तो
वह मां भी उसकी बन जाए,
बड़ी बहन के रूप में
अपना हर एक फर्ज निभाए।

छोटी बहन करें शरारत,
भैया के साथ वह इठलाए,
दोस्त बनकर भैया के
हर एक राज को छुपाए,
कभी डराए, कभी धमकाए,
बेवजह पापा से मार भी खिलवाए,
पर अपने भैया के लिए
वह सब से लड़ भी जाए।

बड़ी बहन मां का रूप,
छोटी बहन दोस्त स्वरूप,
हर रूप में बहन का प्यार ,
भाई के प्रति दुलार,
होता है पूर्णतः  निस्वार्थ,
इस जगत में हैं प्रेम के कई प्रकार,
उन प्रकारों में सबसे सुंदर,
सबसे पावन भाई-बहन का प्यार।

                   ----- नीतू कुमारी✍️




No comments:

Post a Comment

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏