Thursday, February 11, 2021

आलिंगन


बाहों के गलियारे में 
हर गम मिट जाता है,
एक प्यार भरा आलिंगन 
हर एक दिल चाहता है।

बच्चे का रुदन
सुकून में बदल जाता है,
जब वह अपनी मां के
 गले लग पाता है।

पुत्र की तरक्की पर पिता का 
सीना चौड़ा हो जाता है, 
प्यार भरी झप्पी 
पिता-पुत्र का प्रेम दर्शाता है।

बेटी की विदाई पर 
बाबुल का हृदय व्यथित हो जाता है,
पिता पुत्री के अंकमाल देख 
पत्थर आंख भी बरस जाता है।

प्रियतम के स्नेहालिंगन से 
प्रेयसी का प्रेम चरम तृप्ति पाता है,
एक प्यार भरा परिरंभन दिल के दर्द पर 
दवा सा असर कर जाता  है।

नीतू कुमारी ✍️









No comments:

Post a Comment

आपके सुझाव सादर आमंत्रित 🙏